Mani Bhattachariya (Bhojpuri Actress) biography | भोजपुरी अभिनेत्री मणि भट्टाचार्या जीवन परिचय।

अगर आप भी भोजपुरी के सबसे खूबसूरत अदाकारा मनी भट्टाचार्य के फैन है और उनके जीवन से संबंधित कुछ रोचक बातें जानना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके बहुत काम का है, क्योंकि आज हम इस आर्टिकल में मनी के जीवन परिचय (Mani Bhattacharya Biography) के बारे में जानने वाले हैं। तो अगर आपको भी इससे संबंधित कोई भी जानकारी चाहिए तो आप इस आर्टिकल के साथ कंटिन्यू कर सकते हैं।

Mani Bhattacharya Biography in hindi

इन सब के अलावा आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मणि भट्टचार्य भोजपुरी फिल्मों में काम करने से पहले बंगाली फिल्मों में काम किया करती थी। और उन्होंने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री साल 2017 में की है।

Name : मणि भट्टाचार्या
Date Of Birth : 17 मार्च 1991
Birthplace : कोलकाता, बंगाल
Age : 30 साल
Father Name : Updated soon
Mother Name : Updated soon
Education : स्नातक
Religion : बंगोली ब्राह्मण, हिन्दू
Nationality : हिंदुस्तानी
Debut Bhojpuri Film : जिला चम्पारण (2017)

Mani Bhattacharya Biography : भोजपुरी के सबसे खूबसूरत अदाकारावों में से एक मणि भट्टाचार्या का जन्म पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में सन 1991 मे एक मध्यमवर्गीय बंगोली ब्राम्हण परिवार में हुआ है, उन्होंने अपना भोजपुरी फिल्म करियर की शुरुआत भोजपुरि के सुपर स्टार अभिनेता और ट्रेनिंग स्टार खेसारी लाल यादव के साथ साल 2017 मे की हैं। और मणि भट्टाचार्य भोजपुरी इंडस्ट्री में एकलौती बंगाली एक्ट्रेस हैं।

मनी की सबसे खास बात यह है कि वो भोजपुरी के सभी बड़े सुपर स्टार एक्टर और एक्ट्रेस के साथ काम कर चुकी हैं जिनमे खेसारी लाल, पवन सिंह, दिनेश लाल यादव का नाम शामिल है। और उनका सभी स्टारों के साथ अच्छा खासा बनता है।

Mani Bhattacharya Personal Life

वहीं अगर मनी के पर्सनल जीवन के बारे में बात करें तो उनकी अभी शादी नहीं हुई है, और वह अभी अपने माता और पिता के साथ मुंबई में रहती हैं।

Mani Bhattacharya Career

मणि भट्टाचार्य ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत बंगोली फिल्मों से की है, और उसके बाद उन्होंने टीवी जगत में अपना हाथ आजमाया, उनकी पहली टीवी सीरियल का नाम ‘फागुन लागेछै बोने बोने’ है।

Mani Bhattacharya Biography

और फिर बहुत दिनों के बाद साल 2017 में भोजपुरी फ़िल्म ” जिला चम्पारण (Jila Champaran) से उन्होंने अपनी भोजपुरी फिल्मी करियर की शुरुआत भोजपुरी ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव के साथ की है। और उसके बाद उन्होंने एक से बड़ के एक भोजपुरी फिल्मों में काम किया है, और जिनमें से कुछ फिल्में नीचे दिए गए हैं।

Mani Bhattachariya Bhojpuri Movies List

  • जिला चम्पारण (2017)
  • घूँघट मे घोटाला (2018)
  • वांटेड (2018)
  • कल्लू की दुल्हनिया
  • सौगंध (2018)

और इन सब के अलावा और भी कई भोजपुरी फिल्में है जिनमे मणि भट्टचार्य नें काम किया है और बहुत से उनकी भोजपुरी फ़िल्में जल्द रिलीज होने वाली है।

इसे भी पढ़े :

भोजपुरी के खूबसूरत अदाकारा चांदनी सिंह के जीवन परिचय | Chandani Singh Biography in hindi 

भोजपुरी अभिनेत्री प्रियंका पंडित के जीवन परिचय | Priyanka Pandit biography in hindi 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *